मध्यप्रदेश में कोरोना की वजह से फिर से सख्ती बरतने के निर्देश
इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में कोरोना पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि लगातार सतर्कता बरतना जरूरी है। इसके बाद प्रदेश में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। देर शाम इसके निर्देश भी जारी हो गए।
 मध्यप्रदेश के इंदौर  और भोपाल  सहित  दूसरे जिलों में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के जिन जिलों की सीमा महाराष्ट्र से लगी है, वहां से आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।और मध्यप्रदेश  में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी को करने के निर्देश दिए गए हैं।


Comments