छात्रनेता संदीप पाल 'छोटू' महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया
श्रवण पाल 'अन्नू' वाराणसी,
उत्तर प्रदेश। संदीप पाल 'छोटू'बने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के उपाध्यक्ष- छात्रनेता संदीप पाल 'छोटू' महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर समाज को गौरवान्वित किया। संदीप पाल 'छोटू' ने 4294 में से 2467 वोट पाकर विजयश्री प्राप्त की।संदीप पाल बेहद गंभीर,सरल व्यक्तित्व के है इन्होंने बहुत मेहनत से इस मुकाम को प्राप्त किया है बिना कोई राजनैतिक बैकग्राउंड के इन्होंने इस मुकाम को प्राप्त किया है इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
Comments