शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट अब समाज के हर घर पहुचेगी - मुकेश पाल
ललितपुर। शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट के तत्वधान में जिला स्तरीय बैठक  राखपंचमपुर में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय हाकम पाल शिक्षक व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पाल रहे। बैठक में युवा पधार कर नया आयाम मिला। बैठक में सभी सम्मानित साथियों ने अपने-अपने पक्ष रखें व समाज को एक सूत्र में बाधने का संकल्प लिया।
 मुख्य अतिथि माननीय हाकम पाल जी ने कहा है कि संगठन के विस्तार के लिए संगठन को गांव-गांव तक ले जाना होगा और एक मजबूत ग्राम अध्यक्ष की नियुक्ति करनी होगी तथा समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। दूसरे मुख्य अतिथि सम्माननीय मुकेश पाल जी ने कहा की शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट अब हर घर हर द्वार पर जाएगी एवं समाज को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दयाल पाल ने की। प्रमुख रूप से बृजेश पाल जिला महामंत्री, रामस्वरूप पाल नेहरूनगर, अरविंद पाल विधानसभा अध्यक्ष, महेश पाल उपाध्यक्ष विधानसभा, देवेंद्र पाल ब्लॉक सचिव बार, नंदराम पाल ग्राम अध्यक्ष चोरसिल, संजू पाल मानपुरा ग्राम अध्यक्ष, हरवान मनपुरा ग्राम सचिव,महेश पाल ग्राम अध्यक्ष, अशोकनगर से देवेंद्र सिंह बघेल म प्र युवा मोर्चा उपाध्यक्ष,विजय पाल असऊपुरा, रामेश्वर पाल असऊपुरा, अमन पाल जुगपुरा, उपस्थित रहे। संचालन रामेश्वर पाल सिमिरिया ने किया।
Comments