उत्तर प्रदेश ।
कौशांबी में एक ऐसे व्यक्ति ने पंचायत चुनाव जीत लिया है।जो 6 साल से जेल में बंद है। इस व्यक्ति का नाम रामदास पाल है, जिसके सराय अकील इलाके से चुनाव में जीत दर्ज की है।
हिस्ट्रीशीटर रामदास पाल अब गांव के विकास में अपना सहयोग करेगा।
सरायअकिल के कोटिया निवासी रामदास पाल अपराधी है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लूट , हत्या और छिनैती के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज है। इसी कारण पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी थी।
रामदास पिछले कई सालों से टेंवा स्थित जिला जेल में बंद है। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव के लोगों ने हिस्ट्रीशीटर रामदास को प्रत्याशी बनाया। जेल में बंद रामदास के नाम से उसके प्रस्तावक ने नामांकन किया। गांव के लोगों ने रामदास पर भरोसा जताया और भारी मतों से विजयी बनाया। सोमवार को आए मतगणना परिणामों में रामदास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लल्लू पासी को 486 मतों से पराजित कर दिया।