मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार में मंत्री रहे बृजेंद्र सिंह राठौर का निधन हो गया है। वह पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृजेंद्र सिंह राठौर वेंटिलेटर पर थे।
बृजेंद्र सिंह राठौर दमोह विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उपचुनाव के दौरान ही कोरोना से संक्रमित हुए थे। भोपाल से पहले पहले उनका इलाज झांसी में चल रहा था। हाल ही में एयरलिफ्ट कर उन्हें भोपाल लाया गया था। बुंदेलखंड इलाके में बृजेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस के बड़े नेता थे।