उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत
ललितपुर। 
खाद के जबरदस्त संकट के बीच शुक्रवार को हृदयविदारक घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया। शहर स्थित जगपुरा मुहल्ले में राजपूत खाद भंडार पर तीन दिनों से लाइन में लगे भोगी पाल(58) पुत्र पल्ला पाल की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी अन्नवि दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी रजनीश राय, तहसीलदार श्याममणि त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के मोर्चरी गए। यहां मृतक के परिजनों से जिलाधिकारी ने मुलाकात करके घटना पर दुख जताया। 
अखिलेश ने कहा- सरकार मुआवजे का ऐलान करे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा, ''भाजपा के राज में उप्र में खाद की कमी ने एक बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया है। आज ललितपुर में 2 दिनों से खाद की लाइन में लगे हुए एक किसान की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। श्रद्धांजलि! सरकार मुआवज़े का ऐलान करे। आज़ाद भारत के इतिहास में किसान कभी भी इतना परेशान व अपमानित नहीं हुआ।'' अखिलेश यादव ने किसान का वीडियो भी शेयर किया है। 
Comments