पूर्व विधायक राधेलाल बघेल को BJP पार्टी ने किया निष्कासित
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता पूर्व विधायक राधेलाल बघेल  को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।

BJP के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और दतिया जिले की सेंवढ़ा  के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।  प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने राधेलाल बघेल को संबोधित एक पत्र जारी कर कहा है कि – आपके द्वारा अवांछनीय टिप्पणी करने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा  ने आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एक वीडियो वाटरल हुआ था जो सेवढ़ा विधानसभा का बताया जा रहा है इसमें राधेलाल कुछ लोगों से चर्चा में पीएम मोदी के लिए कुछ अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं।  हालाँकि राधेलाल ने इसपर सफाई भी दी है कि वीडियो में उनकी आवाज नहीं है इसकी जाँच करा ली जाये।  कुछ लोग उनकी छवि ख़राब करना चाहते हैं ये  किसी ने एडिट कर वीडियो वायरल किया है।
Comments