भिंड। एमपी बोर्ड के हायर सेकेंडरी परीक्षा के रिजल्ट में भिंड ज़िले के
लहार की बेटी शिल्पी बघेल को अचानक सुर्खियों में ला दिया है। शिल्पी ने अपनी कड़ी मेहनत से होम साइंस संकाय में प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। शिल्पी बघेल के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करना इतना आसान नहीं था। शिल्पी बताती हैं इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। शॉर्टकट अपनाने की बजाय उन्होंने पूरी किताब पढ़कर ज्ञान अर्जित किया जिसकी वजह से वह इस सफलता को हासिल कर पाई।
शिल्पी के पिता महिपाल बघेल ऑटो चालक हैं। अपने पूरे परिवार को पालने के लिए ऑटो चलाते हैं। शिल्पी का कोई भाई नहीं है। शिल्पी समेत घर में पांच बहनें और उनके माता-पिता हैं। शिल्पी के पिता अपनी बेटियों को बेटों की तरह पाल रहे हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटियां उनका नाम रोशन करेंगी।
शिल्पी ने तो उनका सपना पूरा करके दिखा दिया है। उसने कड़ी मेहनत करके बता दिया है कि लहार जैसे छोटे से कस्बे के सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए भी भी प्रदेश में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया जा सकता है।