उत्तर प्रदेश । पैरा कमांडो 32 वर्षीय सूरजपाल शनिवार को सैन्य अभ्यास के दौरान लेह-लद्दाख में शहीद हो गए। ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से जान जाने की सूचना स्वजन को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को जवान का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा। बेटे के वीरगति को प्राप्त होने की खबर से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 15 दिन के भीतर जिले के दूसरे जवान ने पैराशूट नहीं खुलने से जान गंवाई है।
गांव नंदराम नगरिया निवासी स्व. रामचरन पचौरी यूपी पुलिस में सब इंस्पेटर थे। उनके सबसे छोटे बेटा सूरजपाल पचौरी पैरा कमांडो में हवलदार थे। वह वर्ष 2009 में भर्ती हुए थे। जम्मू कश्मीर समेत कई जगह रह चुके सूरजपाल वर्तमान में आगरा में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही वह सैन्य अभ्यास के लिए लेह-लद्दाख गए हुए थे।
स्वजन के मुताबिक शनिवार को सूचना मिली कि सैन्य अभ्यास के दौरान पैराशूट नहीं खुलने से उनकी मौत हो गई। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी मां भगवती देवी, पत्नी ज्योति समेत सभी लोगों में चीख-पुकार मच गई। वर्ष 2014 में उनकी शादी मथुरा की ज्योति से हुई थी। उनकी पांच वर्ष की बेटी तान्या, तीन वर्ष की बेटी काव्या और डेढ़ वर्ष का बेटा शौर्य है। जवान के मासूम बच्चों को देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।
सैनिक सम्मान के साथ हुआ शहीद सूरजपाल का अंतिम संस्कार
रविवार की शाम को उसके शव को उसके गांव लाया गया। वहां हजारों की भीड़ उसे श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ी। इस दौरान परिजन फूट - फूटकर रोए।
उसकी बटालियन के अधिकारी व सैन्य कर्मी व पुलीस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम सदर राजकुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर सदर विधायक अंजुला माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राना, नगर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, सपा नेता ब्रजमोहन राही व अन्य राजनेता भी मौजूद थे।वहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ सूरजपाल को अंतिम विदाई दी गई। सूरजपाल के बेटे शौर्य ने उसे मुखाग्नि दी। सूरज पाल ने अपने पीछे दो बेटी व एक बेटे को बिलखते हुए छोड़ा है।
सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के दो वीर जवानों की शहादत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। हाथरस निवासी सेना के जवान सूरज पाल और आगरा के हरेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में कहा है कि कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हाथरस निवासी सेना के जवान सूरजपाल और आगरा निवासी नौसेना के जवान हरेश कुमार सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि!प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों को 50- 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा जिलों की एक- एक सड़क का नामकरण भी शहीदों के नाम पर किया जाएगा। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिवंगत सैनिकों के परिजनों के साथ खड़ी है।