भोपाल। 7 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 8 बजे धनगर समाज मध्य प्रदेश का ऑनलाइन वेबिनार किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभिया पखवाड़ा एवं विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र को लेकर मध्य प्रदेश धनगर/गड़रिया/पाल/बघेल का ऑनलाइन वेबिनार हुआ।
इस वेबिनार में
ज्ञान सिंह बघेल जी प्रदेश प्रभारी विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग,वीरेन्द्र सिंह जी बघेल(S.D.M.),घनश्याम जी धनगर (S.D.M)
गुलाब सिंह बघेल तहसीलदार,विजय यादव जी धनगर(S.D.M),विश्राम सिंह बघेल नायब तहसीलदार जी, दिनेश पाल जी पत्रकार इंदौर,एस. धनगर जी राजगढ़ प्रदेश संयोजक विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग,मधुसूदन धनगर जी भोपाल प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग,राजूसिंह बघेल जी प्रदेश मीडिया प्रभारी" विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ वर्ग ,राम कृष्ण बघेल अध्यक्ष जनपद पंचायत भिंड ।
गूगल मीट का संचालन समाज के एस. धनगर जी राजगढ़, एवं राजूसिंह बघेल जी अशोकनगर द्वारा किया गया।
वरिष्ठ मार्गदर्शक सम्मानीय नंदकिशोर धनगर जी दिल्ली एवं डॉ जे पी बघेल जी मुंबई का भी मार्गदर्शन समाज जनों को मिला ।
चर्चा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पखवाड़ा के अन्तर्गत लोगों मिलने वाली सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के बारे में एवं विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र बनवाने से संबंधित, उसके फायदे, उसको बनवाने में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई सभी सामाजिक बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ मीटिंग सम्मिलित हुए एवं कई प्रकार के प्रश्न भी किए और हर प्रश्न का संतोषजनक सभी अतिथियों ने जवाब दिया, मीटिंग में मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों के समाज के लोग सम्मिलित हुए।